केनरा बैंक का ट्रांसट्रॉय इंडिया लिमिटेड पर 678 करोड़ रुपये बकाया

Saturday, Dec 19, 2020 - 10:13 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 दिसंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने शनिवार को कहा कि सीबीआई जांच का में घिरी हैदराबाद की कंपनी ट्रांसट्रॉय इंडिया लिमिटेड पर उसका 678 करोड़ रुपये का बकाया है।

बैंक ने कंपनी के कथित तौर पर 7,926 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी से जुड़ी खबरों पर स्पष्टीकरण देते हुए शनिवार को यह बात कही।

कंपनी को 2018 में ही जानबूझ कर ऋणचूक करने वाला घोषित किया जा चुका है। फिलहाल वह परिसमापन की प्रक्रिया से गुजर रही है।

बैंक ने अपने स्पष्टीकरण में कहा कि ट्रांसट्रॉय इंडिया पर उसका 678.28 करोड़ रुपये बकाया है।

केनरा बैंक के नेतृत्व में 13 बैंकों के समूह ने 2013 में कंपनी के लिए कुल 4,765.70 करोड रुपये का ऋण मंजूर किया था। इसमें केनरा बैंक का हिस्सा 678.28 करोड़ रुपये है। बैंक ने कहा कि उसने इस अवरुद्ध कर्ज से हानि का शत प्रतिशत प्रावधान पहले ही कर रखा है।
केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने ट्रांसट्रॉय इंडिया लिमिटेड और उसके निदेशकों के विरुद्ध 7,926 करोड़ रुपये के बैंक कर्ज की धोखाधड़ी के आरोप में शुक्रवार को मामला दर्ज किया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising