राजीव गांधी सुपर ​स्पेशियलिटी अस्पताल की पहचान कोविड-19 टीका भंडारण केंद्र के रूप में की गयी

Saturday, Nov 28, 2020 - 12:16 AM (IST)

नयी दिल्ली, 27 नवंबर (भाषा) दिल्ली सरकार द्वारा संचालित राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल की पहचान शहर में कोविड-19 टीके के पहले भंडारण केंद्र के रूप में की गयी है ।
अस्पताल के प्रबंध निदेशक बी एल शेरवाल ने बताया कि केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की एक टीम ने अस्पताल का सर्वेक्षण किया और इसके बाद इसकी मंजूरी दी ।
शेरवाल ने बताया, ''''दिल्ली सरकार ने टीके के भंडारण के लिये जगह उपलब्ध कराने के लिये कहा था । हमारे पास तीन मंजिला एक इमारत है जिसका इस्तेमाल इस उद्देश्य के लिये किया जा सकता है। इसमें आठ हजार वर्ग मीटर का क्षेत्र है जहां टीके का भंडारण किया जा सकता है ।'''' उन्होंने कहा, ''''इसे कोल्ड स्टोरेज सुविधा में बदलने के ​लिये कुछ काम करने की आवश्यकता है। डीप फ्रीजर को अंदर ले जाने के लिये इसके दरवाजों को बड़ा करने की आवश्यकता है और अधिक बिजली के प्वाइंटों की जरूरत है ।'''' स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने शुक्रवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में कोविड-19 टीका उपलब्ध होने के बाद राष्ट्रीय राजधानी में यहां के तमाम लोगों के टीकाकरण के लिये पर्याप्त बुनियादी सुविधाएं और उपकरण मौजूद हैं ।

यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising