सीबीआई ने 1,200 करोड़ रुपये की बैंक धोखाधड़ी मेंइ चावल निर्यातक पर दर्ज किया मामला

Thursday, Nov 26, 2020 - 08:59 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 नवंबर (भाषा) सीबीआई ने 1,200 करोड़ रुपये से अधिक की कथित बैंक धोखाधड़ी के लिए चावल निर्यातक कंपनी अमीरा प्योर फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, उसके प्रवर्तक करन चानना और प्रबंध निदेशक राजेश अरोड़ा के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

सीबीआई ने बृहस्पतिवार को कहा कि मामला केनरा बैंक के नेतृत्व वाले दर्जनभर बैंकों के समूह के साथ कथित धोखाधड़ी का है।

सीबीआई ने केनरा बैंक की शिकायत के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की। इसके बाद आरोपियों के दिल्ली-एनसीआर में आठ स्थानों पर परिसरों पर छापेमारी भी की।

प्राथमिकी में अरोड़ा, निदेशक करन ए. चनाना, अपर्णा पुरी और जवाहर कपूर के साथ पूर्व निदेशक अनीता दियांग और वित्त प्रमुख अक्षय श्रीवास्तव का भी नाम है।

अमीरा प्योर फूड्स पिछले 27 साल से चावल के निर्यात कारोबार से जुड़ी है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising