सरकार ने टीके विकसित करने के प्रयासों में तेजी लाने के लिए ‘मिशन कोविड सुरक्षा’ शुरू किया

punjabkesari.in Thursday, Nov 26, 2020 - 01:02 AM (IST)

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) सरकार ने कोविड-19 की रोकथाम के लिए करीब पांच-छह संभावित टीके विकसित करने के प्रयासों में तेजी लाने में मदद के लिए ‘मिशन कोविड सुरक्षा’ शुरू किया है।

जैवप्रौद्योगिकी विभाग (डीबीटी) ने बुधवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि इसमें यह भी सुनिश्चित किया जाएगा कि टीकों को जल्द लाइसेंस मिलने की प्रक्रिया पूरी हो और इन्हें बाजार में उतारा जा सके।

सरकार ने इस महीने की शुरुआत में टीकों के लिए 900 करोड़ रुपये के पैकेज की घोषणा की थी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News