वित्त मंत्रालय ने मंत्रालयों से कहा, खर्च को संशोधित लक्ष्य तक सीमित रखें

Wednesday, Nov 25, 2020 - 10:23 PM (IST)

नयी दिल्ली, 25 नवंबर (भाषा) वित्त मंत्रालय ने बुधवार को मंत्रालयों और विभागों से चालू वित्त वर्ष के शेष महीनों में अपने खर्च को संशोधित अनुमान (आरई) के लक्ष्य तक सीमित रखने को कहा है।
वित्त मंत्रालय कोविड-19 संकट की वजह राजस्व में आ रही गिरावट के मद्देनजर खर्चों को सीमित रखना चाहता है।
वित्त वर्ष 2020-21 का संशोधित अनुमान तय करने और 2021-22 के बजट अनुमान के लिए बजट बैठकें 16 अक्टूबर से 12 नवंबर के बीच आयोजित की गईं।
वित्त मंत्रालय के कार्यालय ज्ञापन में कहा गया है कि मंत्रालयों और विभागों से बैठक में तय व्यय की सीमा का कड़ाई से पालन करने का आग्रह किया जाता है।
मंत्रालय ने कहा, ‘‘वित्तीय सलाहकार यह सुनिश्चित करें कि 2020-21 के संशोधित अनुमान की बैठकों में व्यय की जो सीमा तय की गई है उसका कड़ाई से अनुपालन हो।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising