विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग मजबूत बनाने के तरीकों पर चर्चा करेंगे भारत, स्वीडन

Monday, Nov 23, 2020 - 10:34 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 नवंबर (भाषा) भारत और स्वीडन नवोन्मेष समेत विभिन्न क्षेत्रों में द्विपक्षीय संबंधों को मजबूत बनाने के लिये शुक्रवार को चर्चा करेंगे। स्वीडन में भारत के दूतावास और स्वीडन-भारत व्यवसाय परिषद के संयुक्त निकाय इंडिया अनलिमिटेड ने सोमवार को इसकी जानकारी दी।

इंडिया अनलिमिटेड ने एक बयान में कहा कि यह चर्चा ‘भारत स्वीडन नवोन्मेष दिवस 2020’ का हिस्सा होगी। इसकी थीम ‘दी न्यू नॉर्मल’ (नया चलन) होगी। इसका आयोजन 27 नवंबर 2020 को स्वीडन में भारतीय दूतावास, स्वीडन भारत व्यवसाय परिषद और कंफेडरेशन ऑफ इंडियन इंडस्ट्री के सहयोग में इंडिया अनलिमिटेड के द्वारा किया जायेगा।

बयान में कहा गया कि एक दिन के इस आभासी आयोजन में नयी सामान्य परिस्थिति में सार्वजनिक-निजी भागीदारी की भूमिका पर ध्यान केंद्रित किया जायेगा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising