सेबी को अधिकारियों के 147 पदों के लिए 1.4 लाख आवेदन मिले

Thursday, Nov 19, 2020 - 05:26 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 नवंबर (भाषा) भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) में 147 वरिष्ठ अधिकारियों के रिक्त पदों के लिए 1.4 लाख लोगों ने आवेदन किया है। नियामक ने इस साल मार्च में इन खाली पदों के लिए आवेदन मांगे थे।
सेबी अपने कामकाज में तेजी लाने तथा प्रभावी क्रियान्वयन के लिए अपने कर्मचारियों की संख्या बढ़ाना चाहता है।
नियामक ने अधिकारी ग्रेड ए (सहायक प्रबंधक) के 147 पद अधिसूचित किए थे। सेबी कानूनी के अलावा आईटी विशेषज्ञों, शोधकर्ताओं तथा सामान्य प्रशासन में अन्य अधिकारियों की नियुक्ति करना चाहता है।
सेबी के पास उपलब्ध आंकड़ों के अनुसार करीब 1.4 लाख लोगों ने इन पदों के लिए आवेदन किया है। आवेदन करने की अंतिम तिथि 31 अक्टूबर थी। हालांकि, कोविड-19 की वजह से आवेदन करने की तिथि को कई बार बढ़ाया गया था।
इन पदों पर नियुक्ति के लिए अगले साल जनवरी और फरवरी में ऑनलाइन परीक्षा ली जाएगी।
पहले और दूसरे चरण की ऑनलाइन परीक्षा क्रमश: 17 जनवरी और 27 फरवरी को आयोजित की जाएगी।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising