टाटा पावर का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 371 करोड़ रुपये रहा

Tuesday, Nov 10, 2020 - 10:33 PM (IST)

नयी दिल्ली, 10 नवंबर (भाषा) टाटा पावर का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 10 प्रतिशत बढ़कर 371 करोड़ रुपये रहा।
कंपनी ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि इससे पूर्व वित्त वर्ष 2019-20 की इसी तिमाही में उसे 339 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
एकीकृत आधार पर टाटा पावर समूह की आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 15 प्रतिशत बढ़कर 8,413 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की इसी तिमाही में 7,329 करोड़ रुपये थी।

कंपनी के अनुसार आय में वृद्धि का कारण टीपी सेंट्रल ओड़िशा डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टीपीसीओडीएल) का अधिग्रहण है। इसके अलावा सौर ईपीसी (इंजीनियरिंग, खरीद और निर्माण) के कारण भी आय बढ़ा है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising