जीएसटीएन ने एक साथ तीन लाख उपयोगकर्ताओं को संभालने के लिए बुनियादी ढांचे को उन्नत किया

Sunday, Nov 08, 2020 - 06:59 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) जीएसटीएन ने रविवार को कहा कि जीएसटी नेटवर्क के बुनियादी ढांचे को उन्नत बनाया गया है, ताकि एक साथ तीन लाख उपयोगकर्ताओं को संभाला जा सके।
वस्तु एवं सेवा कर नेटवर्क (जीएसटीएन) ने कहा कि इसके अलावा स्वत: निकासी वाले बिक्री फॉर्म जीएसटीआर-3बी को पीडीएफ के रूप में पेश किया गया है, जो अक्टूबर 2020 की कर अवधि और उसके बाद से उपलब्ध होगा।

जीएसटीएन ने एक बयान में कहा कि इनपुट टैक्स क्रेडिट की स्वत: निकासी के साथ पीडीएफ साझा पोर्टल (जीएसटीएन) पर 12 नवंबर 2020 से उपलब्ध होगा।
जीएसटीएन ने कहा कि उसने गेटवे (एक साथ उपयोगकर्ताओं की संख्या) की क्षमता को 1.5 लाख से बढ़ाकर तीन लाख कर दिया है।
बयान में कहा गया कि लॉकडाउन में राहत के बाद अप्रत्यक्ष कर गतिविधियों में करदाताओं की संख्या तेजी से बढ़ने की उम्मीद के चलते ऐसा किया गया है।

बयान में आगे कहा गया कि जरूरत पड़ने पर इस क्षमता को पांच लाख तक बढ़ाया जा सकता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising