चुनाव परिणाम, आर्थिक आंकड़े इस सप्ताह तय करेंगे बाजार की चाल: विश्लेषक

Sunday, Nov 08, 2020 - 04:15 PM (IST)

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) घरेलू शेयर बाजार की चाल इस सप्ताह मोटेतौर पर बिहार चुनाव परिणामों, व्यापक आर्थिक आंकड़ों और वैश्विक राजनीतिक गतिविधियों को लेकर प्रतिभागियों की प्रतिक्रिया से तय होंगे।

बिहार विधानसभा चुनावों के लिए वोटों की गिनती 10 नवंबर को होगी।

मोतीलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड के प्रमुख इक्विटी रणनीतिकार हेमांग जानी ने कहा, ‘‘एग्जिट पोल के मुताबिक बिहार में त्रिशंकु विधानसभा के संकेत हैं, जो बाजार की धारणा के लिए थोड़ा नकारात्मक है।’’
अमेरिका में राष्ट्रपति चुनावों में जो बाइडेन ने निवर्तमान राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया है। कई बाजार भागीदारों का मानना है कि बाइडेन की जीत भारतीय कंपनियों, और खासतौर से आईटी कंपनियों, घरेलू वित्तीय बाजार के लिए अच्छी खबर है।
घरेलू कारकों की बात करें तो निवेशक गुरुवार को आने वाले औद्योगिक उत्पादन और मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर भी नजर रखेंगे।
इस सप्ताह हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, हिंदुस्तान कॉपर, आईडीएफसी, महिंद्रा एंड महिंद्रा, एनएमडीसी, अरबिंदो फार्मा, आयशर मोटर्स, ग्रासिम, गेल, आईजीएल और ओएनजीसी जैसी कंपनियों के के तिमाही परिणाम भी आने है।
पिछले सप्ताह प्रमुख शेयर सूचकांक बीएसई सेंसेक्स 2,278.99 अंक या 5.75 प्रतिशत बढ़ा।
इसके अलावा बाजार देश और दुनिया भर में कोविड-19 के मामलों पर भी नजर रखेंगे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising