उपराष्ट्रपति नायडू ने अमेरिकी चुनाव में ''''शानदार'''' जीत के लिये बाइडेन और हैरिस को बधाई दी

Sunday, Nov 08, 2020 - 10:38 AM (IST)

नयी दिल्ली, आठ नवंबर (भाषा) उपराष्ट्रपति एम वेंकैया नायडू ने अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को चुनाव में मिली ''''शानदार'''' जीत के लिये उन्हें बधाई दी और विश्वास जताया कि आने वाले वर्षों में भारत-अमेरिका के बीच संबंध और मजबूत होंगे।

अमेरिकी मीडिया के अनुसार राष्ट्रपति चुनाव के कड़े मुकाबले में डेमोक्रेटिक पार्टी के नेता जो बाइडेन ने रिपब्लिकन पार्टी के नेता डोनाल्ड ट्रंप को हरा दिया है।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ''''अमेरिका के निर्वाचित राष्ट्रपति जो बाइडेन और निर्वाचित उपराष्ट्रपति कमला हैरिस को चुनावों में मिली शानदार जीत के लिये मेरी ओर से बधाई और शुभकामनाएं।''''
उपराष्ट्रपति ने कहा कि उन्हें विश्वास है कि आने वाले वर्षों में भारत-अमेरिका के संबंध और मजबूत होंगे ''''क्योंकि साझा लोकतांत्रिक मूल्यों वाले दोनों देश दुनिया को और शांतिपूर्ण तथा समृद्ध बनाने के लिये प्रयासरत हैं।''''


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising