यूनियन बैंक ऑफ इंडिया का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 55 प्रतिशत उछलकर 517 करोड़ रुपये रहा

Friday, Nov 06, 2020 - 09:24 PM (IST)

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया (यूबीआई) का शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष 2020-21 की दूसरी तिमाही जुलाई-सितंबर में तिमाही आधार पर 55.3 प्रतिशत उछलकर 517 करोड़ रुपये हो गया।

यूबीआई ने शुक्रवार को कहा कि इसी वित्त वर्ष की अप्रैल-जून तिमाही में बैंक को 333 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।

वहीं, पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की दूसरी तिमाही में बैंकों को 1,194 करोड़ रुपये का शुद्ध घाटा हुआ था।

बैंक की शुद्ध ब्याज आय चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 6.1 प्रतिशत बढ़कर 6,293 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले 2019-20 की जुलाई-सितंबर तिमाही में 5,934 करोड़ रुपये थी।

यूबीआई की सकल गैर-निष्पादित परिसंपत्ति (एनपीए) चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही सकल कर्ज का 14.71 प्रतिशत रही जो एक साल पहले 2019-20 इस तिमाही में 15.75 प्रतिशत थी।

बैंक का शुद्ध एनपीए यानी फंसा कर्ज आलोच्य तिमाही में घटकर 4.13 प्रतिशत रहा जो एक साल पहले जुलाई-सितंबर तिमाही में 6.40 प्रतिशत था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising