डीएंडबी इंडिया, एनएसआईसी ने एमएसएमई की वृद्धि के लिये किया समझौता

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 11:36 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) डन एंड ब्रैडस्ट्रीट इंफॉर्मेशन सर्विसेज इंडिया ने सूक्ष्म, लघु एवं मध्यम उद्योगों (एमएसएमई) की वृद्धि को बढ़ावा देने वाला एक पारिस्थितिकी तंत्र बनाने के लिये राष्ट्रीय लघु उद्योग निगम (एनएसआईसी) के साथ एक समझौते पर हस्ताक्षर किये हैं। एक बयान में इसकी जानकारी दी गयी।

बयान के अनुसार, ‘‘यह साझेदारी भारत में एमएसएमई को उनकी दृश्यता बढ़ाने, वैश्विक बाजारों तक पहुंच बढ़ाने, संभावित ग्राहकों को खोजने, नये आपूर्तिकर्ताओं और चैनल भागीदारों की तलाश करने, जोखिम का प्रबंधन करने तथा विकास के अवसरों की पहचान करने में मदद करेगी।’’
यह साझेदारी एनएसआईसी के देशव्यापी नेटवर्क कार्यालयों और तकनीकी केंद्रों के माध्यम से डन एंड ब्रैडस्ट्रीट के डेटा व एनालिटिक्स समाधान तक भारतीय एमएसएमई को पहुंच मुहैया करायेगी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News