वाणिज्यिक कोयला खनन: नीलामी के चौथे दिन फेयरमाइन कार्बन्स ने हासिल किया झारखंड का कोयला ब्लॉक

Thursday, Nov 05, 2020 - 09:01 PM (IST)

नयी दिल्ली, पांच नवंबर (भाषा) वाणिज्यिक खनन के लिए कोयला ब्लॉक की नीलामी के चौथे दिन बृहस्पतिवार को फेयरमाइन कार्बन्स, झारखंड में कोयला क्षेत्र हासिल करने में सफल रही। जबकि मध्य प्रदेश में कोयला ब्लॉक के लिए चौगले एंड कंपनी सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी रही।

कोयला मंत्रालय के बयान के मुताबिक फेयरमाइन कार्बन्स झारखंड में राझरा उत्तर (केंद्रीय और पूर्वी) कोयला ब्लॉक के लिए सबसे ऊंची बोली लगाने वाली कंपनी बनकर उभरी। कंपनी ने 23 प्रतिशत आय साझा करने की अंतिम पेशकश की।

इस ब्लॉक को हासिल करने की दौड़ में अडाणी एंटरप्राइजेज भी शामिल थी।

मध्य प्रदेश में साहापुर पूर्व ब्लॉक के लिए चौगले एंड कंपनी ने 41 प्रतिशत राजस्व साझा करने की अंतिम पेशकश की। इस कोयला क्षेत्र में 6.33 करोड़ टन भूगर्भ भंडार होने का अनुमान है।

इस ब्लॉक के लिए भी जेएमएस माइनिंग प्राइवेट लिमिटेड, सारदा एनर्जी एंड मिनरल लिमिटेड जैसी कंपनियां भी दौड़ में शामिल थी।

बयान में कहा गया है, ‘‘ ई-नीलामी के दौरान बोली लगाने वालों के बीच कड़ी प्रतिस्पर्धा देखी गयी। दोनों कोयला ब्लॉक ने उनके लिये तय आधार कीमत पर अच्छा प्रीमियम कमाया है।

कोयला के वाणिज्यिक खनन के लिए नीलामी के चौथे दिन झारखंड और मध्यप्रदेश में एक-एक कोयला ब्लॉक को रखा गया था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising