यूरोपैसेफिक ग्रोथ फंड ने अडाणी पोट्र्स के 906 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे

Thursday, Nov 05, 2020 - 09:23 AM (IST)

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) यूरोपैसेफिक ग्रोथ फंड ने बुधवार को अडाणी पोट्र्स एंड स्पेशल एकोनॉमिक जोन लि. के 906 करोड़ रुपये से अधिक मूल्य के शेयर खुले बाजार सौदे के जरिये बेचे।

बीएसई में थोक सौदे के आंकड़े के अनुसार 2.57 करोड़ शेयर 352.01 रुपये के भाव पर बेचे गये। यह सौदा कुल 906.76 करोड़ रुपये का था।

कंपनी के सितंबर 2020 को समाप्त तिमाही आंकड़े के अनुसार यूरोपैसेफिक ग्रोथ फंड सार्वजनिक शेयरधारक है और उसके पास कंपनी में 1.42 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

बीएसई में अडाणी पोट्र्स एंड स्पेशनल एकोनॉमिक जोन का शेयर 2.47 प्रतिशत मजबूत होकर 362.35 रुपये प्रति इक्विटी पर बंद हुआ।

एक अलग सौदे में मोर्गन स्टेनले एशिया (सिंगापुर) ने इंडसइंड बैंक के 10.92 लाख शेयर 646.75 रुपये प्रति इक्विटी के भाव पर बेचे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising