अडाणी एंटरप्राइजेज अगले पांच साल में 50,000 करोड़ रुपये पूंजी व्यय करेगी

Thursday, Nov 05, 2020 - 09:22 AM (IST)

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) अडाणी समूह की प्रमुख कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज लि. (एईएल) की अगले पांच साल में करीब 50,000 करोड़ रुपये के पूंजी व्यय की योजना है। इसमें बड़ी राशि हवाईअड्₨डा कारोबार में खर्च होगी।
एईएल के मुख्य वित्त अधिकारी जे सिंह ने कहा कि गौतम अडाणी की अगुवाई वाले समूह की अगले पांच साल में हवाईअड्₨डा कारोबार में 35,780 करोड़ रुपये की पूंजी लगाने की योजना है।

सिंह ने तिमाही परिणाम के बाद ‘कांफ्रेन्स कॉल’ में कहा, ‘‘अडाणी एंटरप्राइजेज के लिये अगले पांच साल में मुख्य जोर हवाईअड्डा, सड़क क्षेत्रों पर होगा...अगले पांच साल में करीब 50,000 करोड़ रुपये का पूंजी व्यय होगा। हवाईअड्₨डा कारोबार में 35,780 करोड़ रुपये पूंजी व्यय की योजना है।’’
कंपनी ने अमहदाबाद, मैंगलुरू, लखनऊ, तिरूवनंतपुरम, जयपुर और गुवाहाटी में छह हवाईअड्डों के लिये बोलियां जीती है।

कंपनी ने मैंगलुरू और लखनऊ हवाईअड्डों के परिचालन, प्रबंधन और विकास के काम क्रमश: 31 अक्टूबर और 2 नवंबर को हासिल किये।

सड़क कारोबार में पूंजी व्यय के बारे में सिंह ने कहा कि समूह के नजरिये से यह बहुत ज्यादा नहीं है लेकिन यह अगले पांच साल में 6,000 करोड़ रुपये हो सकता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising