ज्योति लैब्स का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 12 प्रतिशत बढ़ा

Thursday, Nov 05, 2020 - 09:21 AM (IST)

नयी दिल्ली, चार नवंबर (भाषा) ‘उजाला’ ब्रांड नाम से नील बनाने वाली कंपनी ज्योति लैब्स का एकीकृत शुद्ध लाभ 30 सितंबर को समाप्त तिमाही में 12.2 प्रतिशत बढ़कर 60.13 करोड़ रुपये रहा।

पिछले वित्त वर्ष 2019-20 की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 53.59 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक समीक्षावधि में कंपनी की कुल आय 508.51 करोड़ रुपये रही। यह पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि की 480.32 करोड़ रुपये की आय से 5.86 प्रतिशत अधिक है।

कंपनी के प्रबंध निदेशक एम. आर. ज्योति ने कहा कि कंपनी का ध्यान अपने दैनिक इस्तेमाल की अनिवार्य स्वच्छता वस्तुओं के पोर्टफोलियो पर रहा। इनकी बिक्री में वृद्धि ने कंपनी का लाभ बढ़ाने में मदद की।

उजाला के अलावा कंपनी मैक्सो, एक्सो, हेंको, प्रिल, मार्गो, नीम, चेक और मिस्टर व्हाइट जैसे ब्रांड के साथ कारोबार करती है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising