अकातसूकी को भारतीय भाषाओं में कंटेंट बनाने के लिए साझेदारों की तलाश

Thursday, Nov 05, 2020 - 09:14 AM (IST)

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) मोबाइल गेम और एनीमेशन बनाने वाली जापानी कंपनी अकातसूकी इंक ने मंगलवार को अपने यूट्यूब मंच ‘कुमारबा’ को भारतीय बाजार में पेश कर दिया।

कंपनी ने कहा कि स्थानीय भाषा में यूट्यूब सामग्री (कंटेंट) विकसित करने के लिए उसे सहायकों की तलाश है।

कुमारबा को जापान में पेश करने के बाद एक साल के भीतर ही 20 करोड़ से अधिक यूट्यूब व्यूज मिले थे। कंपनी भारतीय बाजार में अपने जापानी एनिमेशन को लेकर आएगी। कंपनी पांच साल के बच्चों के लिए (प्री-स्कूलर्स) के लिए कंटेंट उपलब्ध कराने का लक्ष्य लेकर चल रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising