अडाणी गैस का दूसरी तिमाही मुनाफा 13 प्रतिशत बढ़कर 136 करोड़ रुपये

Thursday, Nov 05, 2020 - 09:14 AM (IST)

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) अडाणी गैस लिमिटेड को दूसरी तिमाही में 13 प्रतिशत वृद्धि के साथ 136 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ है। कंपनी अपना नाम बदल कर अडाणी- टोटल गैस लिमिटेड करने जा रही है।

कंपनी की बिक्री कोविड- 19 से पहले के स्तर पर पहुंच जाने के साथ उसका यह अब तका सबसे बड़ा मुनाफा बताया गया है। पिछले साल जुलाई-सितंबर की इसी अवधि में उसे 120 करोड़ रुपये का मुनाफा हुआ था।
अडाणी गैस के सीईओ सुरेश पी मंगलानी ने मंगलवार को संवाददाताओं को तिमाही वित्तीय परिणाम की जनकारी देते हुए कहा कि उनके निदेशक मंडल ने अगले दो साल के पूंजीगत व्यय के लिये अमेरिकी डालर में बॉंड के जरिये बाजार से 40 करोड़ डालर (2,950 करोड़ रुपये) जुटाने को मंजूरी दी है।
अडाणी समूह और फ्रांस की ऊर्जा कंपनी टोटल के संयुक्त उद्यम अडाणी गैस ने अगले तीन साल के दौरान 7,000 से 8,000 करोड़ रुपये के पूंजी व्यय की योजना बनाई है।

मंगलानी ने कहा कि कंपनी ने अपना नाम अडाणी गैस से बदलकर अडाणी- टोटल गैस लिमिटेड करने का फैसला किया है ताकि कंपनी में फ्रांस की कंपनी की भागीदारी भी परिलक्षित हो।
कंपनी के 15 जगह सीएनजी स्टेशन हैं। 19 नये स्टेशन के साथ बढ़कर इनकी संख्या 134 तक पहुंच गई है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising