असम का रुपसी हवाईअड्डा उड़ान योजना के तहत वाणिज्यिक उड़ानों के लिए तैयार : एएआई

Thursday, Nov 05, 2020 - 09:14 AM (IST)

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) असम में रुपसी हवाईअड्डा सरकार की क्षेत्रीय हवाई संपर्क योजना ‘उड़ान’ के तहत वाणिज्यिक उड़ानों के लिए तैयार है। भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने 69 करोड़ रुपये की अनुमानित लागत में इसका पुर्नविकास किया है।

प्राधिकरण ने मंगलवार को एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा 337 एकड़ में फैले इस हवाईअड्डे का रनवे एटीआर72 प्रकार के विमानों की लैंडिंग के लिए उपयुक्त है। टर्मिनल इमारत पर 10 चेक-इन काउंटर बनाए गए हैं।

बयान के मुताबिक यह धुबरी से 20 किलोमीटर दूर राज्य के कोकराझार जिले में स्थित है।

सरकार की उड़ान का मकसद देश के कम सेवा वाले या बिना सेवा वाले हवाईअड्डों पर हवाई संपर्क बढ़ाना है। इसके लिए केंद्र और राज्य सरकारें विमानन कंपनियों को वित्तीय प्रोत्साहन देती हैं।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising