फ्रैंकलिन टेंपलटन एमएफ की छह बंद योजनाओं को 438 करोड़ रुपये प्राप्त हुए

punjabkesari.in Thursday, Nov 05, 2020 - 09:14 AM (IST)

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) फ्रैंकलिन टेंपलटन म्यूचुअल फंड की छह बंद योजनओं को अक्टूबर के दूसरे पखवाड़े में परिपक्ताओं, पूर्व-भुगतान तथा कूपन भुगतान से 438 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।
म्यूचुअल फंड कंपनी ने मंगलवार को बयान में कहा कि इन योजनाओं को अप्रैल में बंद किया गया था। तब से अब तक इन योजनाओं को 8,741 करोड़ रुपये प्राप्त हो चुके हैं।
फ्रैंकलिन टेंपलटन ने 23 अप्रैल को निकासी दबाव तथा बांड बाजार में तरलता की कमी का हवाला देते हुए छह ऋण म्यूचुअल फंड योजनाओं को बंद कर दिया था।
जिन योजनाओं को बंद किया गया था उनमें फ्रैंकलिन इंडिया लो डुरेशन फंड, फ्रैंकलिन इंडिया डायनामिक अक्रूअल फंड, फ्रैंकलिन इंडिया क्रेडिट रिस्क फंड, फ्रैंकलिन इंडिया शॉर्ट टर्म इनकम प्लान, फ्रैंकलिन इंडिया अल्ट्रा शॉर्ट बांड फंड और फ्रैंकलिन इंडिया इनकम अपॉरच्यूनिटीज फंड शामिल हैं। इन योजनाओं के प्रबंधन के तहत कुल 25,000 करोड़ रुपये की परिसंपत्तियां थीं।
फ्रैकलिन टेंपलटन एमएफ ने कहा, ‘‘इन छह योजनाओं को 16 से 29 अक्टूबर के दौरान परिपक्वताओं, पूर्व-भुगतान और कूपन भुगतान से 438 करोड़ रुपये प्राप्त हुए हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News