सनफार्मा का शुद्ध लाभ दूसरी तिमाही में 70 प्रतिशत बढ़कर 1,813 करोड़ रुपये

Thursday, Nov 05, 2020 - 09:13 AM (IST)

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) दवा कंपनी सन फार्मास्युटिकल्स का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 70.36 प्रतिशत बढ़कर 1,812.79 करोड़ रुपये रहा।

इसकी बड़ी वजह कंपनी की बिक्री में उल्लेखनीय वृद्धि और कर के संबंध में आकस्मिक लाभ बढ़ना है।

पिछले साल समान तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 1,064.09 करोड़ रुपये था।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि समीक्षावधि में उसकी एकीकृत आय 8,553.13 करोड़ रुपये रही। पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में यह 8,123.35 करोड़ रुपये थी।

कंपनी ने कहा कि इस दौरान उसका कर संबंधी आकस्मिक लाभ 288.28 करोड़ रुपये रहा।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising