जायडस कैडिला ने कोविड-19 के इलाज के लिए आईएनडी आवेदन किया

Thursday, Nov 05, 2020 - 09:13 AM (IST)

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) दवा कंपनी जायडस कैडिला ने कोविड-19 के गंभीर रूप से प्रभावित मरीजों के इलाज में अपनी नयी दवा ‘कैंडिडेट’ जेडवाईआईएल1 की परीक्ष के तौर पर उपयोग करने के लिए मंजूरी मांगी है।
कंपनी ने शेयर बाजारों को भेजी सूचना में यह जानकारी दी। कंपनी ने कहा, ‘‘कोविड-19 के खिलाफ लड़ाई में टीके और थैरेपी की अपनी पहल के बाद अब वह लक्षित इलाज के लिए अत्याधुनिक शोध पर ध्यान केंद्रित कर रही है।’’
जायडस कैडिला ने कहा कि जेडवाईआईएल1 कई तरह की सूजन से जुड़ी बीमारियों और मौजूदा कोविड-19 महामारी तथा पुराने रोगों के इलाज की जरूरतों को पूरा करेगी।
कंपनी ने कहा कि उसने आईएनडी से संबंधित सभी अध्ययन पूरे करने के बाद आईएनडी आवेदन किया किया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising