आलोक गुप्ता ओएनजीसी विदेश के प्रबंध निदेशक एवं सीईओ बने

Thursday, Nov 05, 2020 - 09:13 AM (IST)

नयी दिल्ली, तीन नवंबर (भाषा) आलोक गुप्ता को तेल एवं गैस क्षेत्र की प्रमुख कंपनी ओएनजीसी की विदेशों में परियोजना चलाने वाली अनुषंगी इकाई ओएनजीसी विदेश लि. (ओवीएल) का प्रबंध निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया गया है।

उन्होंने एनके वर्मा का स्थान लिया है, जो इस साल जनवरी में सेवानिवृत्त हुए थे।
कंपनी ने मंगलवार को बयान में यह जानकारी देते हुए कहा कि गुप्ता के पास घरेलू और वैश्विक तेल एवं गैस खोज तथा उत्पादन क्षेत्र का तीन दशक का अनुभव है। प्रबंध निदेशक पद पर पदोन्नत होने से पहले गुप्ता ओएनजीसी विदेश के निदेशक (परिचालन) थे। उनके पास विभिन्न देशों में कंपनी के लिए भविष्य की रणनीति तय करने की जिम्मेदारी थी।
गुप्ता ने 1983 में आईआईटी रुड़की से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करने के बाद अपने करियर की शुरुआत 1984 में ओएनजीसी के कॉरपोरेट कार्यालय में प्रशिक्षु के रूप में की थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising