कोविड-19 संबंधी दिशानिर्देशों का ध्यान रखते हुए मनाएं मिलाद-उन-नबी: उपराष्ट्रपति

Friday, Oct 30, 2020 - 10:28 AM (IST)

नयी दिल्ली, 30 अक्टूबर (भाषा) उपराष्ट्रपति एम. वेंकैया नायडू ने शुक्रवार को मिलाद-उन-नबी की शुभकामनाएं देते हुए लोगों से अपील की कि वे कोविड-19 वैश्विक महामारी को ध्यान में रखते हुए यह उत्सव मनाएं।

उपराष्ट्रपति सचिवालय ने नायडू के हवाले से ट्वीट किया, ‘‘पैगम्बर ने मानवता को करुणा एवं सार्वभौमिक भाईचारे का सही मार्ग दिखाया। मिलाद-उन-नबी के मौके पर परिवार एवं मित्र मिलकर प्रार्थना करते हैं, लेकिन इस साल, मैं कोविड-19 वैश्विक महामारी के कारण नागरिकों से अपील करता हूं कि वे कोविड-19 संबंधी स्वास्थ्य एवं स्वच्छता के प्रोटोकॉल का सख्ती से पालन करें।’’
नायडू ने कहा कि ईश्वर करे कि पैगम्बर मोहम्मद का यह शाश्वत संदेश शांतिपूर्ण एवं सौहार्दपूर्ण समाज के निर्माण में हमारा मार्गदर्शन करता रहे।

पैगम्बर मोहम्मद की जयंती के अवसर पर मिलाद-उन-नबी मनाया जाता है। इसे इस्लामी कलैंडर के तीसरे माह रबी-अल अव्वल में मनाया जाता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising