गूगल ने कहा, हमारे उत्पाद वैश्विक स्तर पर ‘प्रासंगिक सूचना’ उपलब्ध कराते हैं

Thursday, Oct 29, 2020 - 11:47 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) गूगल ने बृहस्पतिवार को कहा कि सर्च, एंड्रॉयड और यूट्यूब पर उसके उत्पाद वैश्विक स्तर पर प्रयोगकर्ताओं को ‘प्रासंगिक सूचना’ उपलब्ध कराते हैं और उसका एल्गोरिदम प्रयोगकर्ताओं की पूछताछ पर उच्च गुणवत्ता का सामग्री पृष्ठ सुनिश्चित करता है।
इससे पहले गूगल के कार्यकारी एक संसदीय समिति के समक्ष पेश हुए थे। भाजपा सांसद मीनाक्षी लेखी की अगुवाई वाली संसदीय समिति ने गूगल की ‘तटस्थता’ सवाल उठाए थे। इसके बाद गूगल का यह बयान आया है।
समिति ने गूगल से सवाल किया कि वह विज्ञापन और सामग्री दोनों क्षेत्रों में परिचालन करती है ऐसे में वह प्रयोगकर्ताओं के ‘चयन’ को नियंत्रित कर क्या उनके बुनियादी अधिकारों का उल्लंघन नहीं कर रही है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising