कोविड-19 की वजह से 20 नवंबर तक आमने-सामने की सुनवाई नहीं करेगा सैट

Thursday, Oct 29, 2020 - 11:37 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) प्रतिभूति अपीलीय न्यायाधिकरण (सैट) ने कोरोना वायरस महामारी की वजह से आमने-सामने की सुनवाई को 20 नवंबर तक स्थगित करने का फैसला किया है। न्यायाधिकरण पहले से आमने-सामने की सुनवाई नहीं कर रहा है। अब उसने इसे बढ़ाकर 20 नवंबर कर दिया है।
सैट की ओर से जारी अधिसूचना में कहा गया है कि जो भी अंतरिम आदेश परिचालन में हैं, वे सुनवाई की अगली तारीख तक लागू रहेंगे। अधिसूचना में कहा गया है कि आमने-सामने की सुनवाई 20 नवंबर तक स्थगित रहेगी।
हालांकि, न्यायाधिकरण दो नवंबर से 11:30 बजे से शाम 4:30 बजे तक वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये कामकाज करता रहेगा। अधिसूचना में कहा गया है कि सैट का रजिस्ट्री कार्यालय दो नवंबर से सभी कार्यदिवसों 11 बजे से शाम 4:30 बजे तक काम करेगा।
जिन मामलों पर दो नवंबर से 20 नवंबर के दौरान सुनवाई होनी थी, उनपर अब एक दिसंबर से 21 दिसंबर के दौरान सुनवाई होगी। इससे पहले सैट ने न्यायिक कामकाज को 29 नवंबर तक स्थगित किया था। हालांकि, न्यायाधिकरण वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये काम कर रहा था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising