राष्ट्रपति ने देशवासियों को ईद-ए-मिलाद की मुबारकबाद दी

Thursday, Oct 29, 2020 - 06:54 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 अक्टूबर (भाषा) राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने बृहस्पतिवार को देशवासियों को ईद-ए-मिलाद की मुबारकबाद दी और सभी लोगों से समाज की भलाई और देश में शांति एवं सौहार्द्र के लिये काम करने की अपील की। यह त्योहार शुक्रवार को मनाया जाना है।
राष्ट्रपति ने ईद-ए-मिलाद की पूर्व संध्या पर अपने संदेश में कहा, ‘‘मैं सभी देशवासियों को, खासतौर पर मुसलमान भाईयों और बहनों को मुबारकबाद देता हूं। ’’
इस त्योहार को मिलाद-उन-नबी भी कहा जाता है।
उन्होंने कहा कि पैगंबर मुहम्मद ने प्रेम एवं भाईचारा का संदेश दिया तथा विश्व को मानवता के पथ पर ले गये। वह समानता एवं सौहार्द्र पर आधारित समाज का निर्माण करना चाहते थे।
राष्ट्रपति भवन द्वारा जारी एक बयान के अनुसार, कोविंद ने कहा, ‘‘पवित्र कुरान में संकलित पैगंबर मुहम्मद की शिक्षाओं के मुताबिक, हम सभी को समाज की भलाई और देश में अमन-चैन के लिये काम करना चाहिए।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising