हैवल्स का दूसरी तिमाही मुनाफा 82 प्रतिशत बढ़कर 326 करोड़ रुपये रहा

Thursday, Oct 29, 2020 - 05:27 PM (IST)

नयी दिल्ली, 29 अक्ट्रबर (भाषा) बिजली के उपभोक्ता सामान बनाने वाली कंपनी हैवल्स इंडिया लिमिटेड ने बृहस्पतिवार को बताया कि चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही की समाप्ति पर उसका एकीकृत शुद्ध लाभ 81.97 प्रतिशत बढ़कर 326.36 करोड़ रुपये रहा।

शेयर बाजारों को भेजी नियामकीय सूचना में हैवल्स ने यह जानकारी दी है। उसने कहा कि एक साल पहले इसी तिमाही (जुलाई- सितंबर 2019) में उसका शुद्ध लाभ 179.34 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी ने कहा कि जुलाई से सितंबर 2020 की अवधि में परिचालन से उसका राजस्व एक साल पहले की इसी अवधि के मुकाबले 10.16 प्रतिशत बढ़कर 2,459.49 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में कंपनी का परिचालन राजस्व 2,232.65 करोड़ रुपये रहा।
हैवल्स इंडिया के अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक अनिल राय गुप्ता ने कहा, ‘‘हम मांग में आये सुधार और उसकी गति को लेकर काफी उत्साहित हैं। उपभोक्ता और आवासीय क्षेत्रों से मांग अच्छी है। हालांकि, औद्योगिक एवं अवसंरचना बिक्री कमजोर बनी हुई है, हालांकि इसमें धीरे धीरे सुधार आ रहा है।’’
आलोच्य तिमाही में हैवल्स का कुल व्यय 2.83 प्रतिशत बढ़कर 2,113.92 करोड़ रुपये रहा जो कि एक साल पहले इसी तिमाही में 2,055.55 करोड़ रुपये रहा था।
कंपनी को स्विच गीयर श्रेणी से 370.27 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ जो कि पिछले साल के मुकाबले 1.77 प्रतिशत अधिक रही। वहीं केबल कारोबार से होने वाला राजस्व 4.46 प्रतिशत घटकर 784.67 करोड़ रुपये रहा। इससे पिछले साल दूसरी तिमाही में यह 821.31 करोड़ रुपये रहा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising