बाजार में जोरदार गिरावट से निवेशकों की 1.98 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूबी

Monday, Oct 26, 2020 - 10:06 PM (IST)

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर (भाषा) शेयर बाजारों में जबरदस्त गिरावट से सोमवार को निवेशकों की 1.98 लाख करोड़ रुपये की पूंजी डूब गई। रिलायंस इंडस्ट्रीज के शेयर में गिरावट से बाजार में बिकवाली का सिलसिला चला।

इससे बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 540 अंक या 1.33 प्रतिशत के नुकसान से 40,145.50 अंक पर बंद हुआ। दिन में कारोबार के दौरान यह एक समय 737.21 अंक के नुकसान से 39,948.29 अंक पर आ गया था।
सेंसेक्स में भारी गिरावट से बीएसई की सूचीबद्ध कंपनियों का बाजार पूंजीकरण 1,98,314.27 करोड़ रुपये घटकर 1,58,60,685.73 करोड़ रुपये रह गया।

बाजार पूंजीकरण के लिहाज से सेंसेक्स की सबसे मूल्यवान कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज में 3.97 प्रतिशत की गिरावट आई। उल्लेखनीय है कि अमेजन ने अंतरिम मध्यस्थता मामलों में अपनी भागीदार फ्यूचर ग्रुप के खिलाफ जीत हासिल की है। अमेजन ने फ्यूचर द्वारा अपने खुदरा कारोबार को रिलायंस इंडस्ट्रीज को 24,713 करोड़ रुपये में बेचने के सौदे को चुनौती दी। सिंगापुर के अंतरराष्ट्रीय पंचाट केंद्र ने रविवार को फ्यूचर रिटेल और उसके संस्थापकों पर अंतिम फैसले तक इस सौदे पर आगे बढ़ने की रोक लगा दी है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising