पंजाब एंड सिंध बैंक ने आईएफआईएन को बताया धोखाधड़ी वाला खाता

punjabkesari.in Friday, Oct 23, 2020 - 11:32 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) पंजाब एंड सिंध बैंक ने भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) को सूचित किया है कि 561 करोड़ रुपये से अधिक के बकाये वाला आईएलएंडएफएस फाइनेंशियल सर्विसेज (आईएफआईएन) का खाता धोखाधड़ी वाला है। बैंक ने शुक्रवार को इसकी जानकारी दी।

बैंक ने शेयर बाजार से कहा है कि आईएलएंडएफएस फाइनेंशियल सर्विसेज का यह खाता एनपीए खाता है। इस खाते में 561.13 करोड़ रुपये का बकाया है। इसे धोखाधड़ी के रूप में घोषित किया गया है और आरबीआई को विनियामक आवश्यकता के अनुसार इसकी सूचना दी गयी है।

इसमें आगे कहा गया है कि बैंक ने पहले से निर्धारित मानदंडों के अनुसार 100 प्रतिशत राशि का प्रावधान कर दिया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News