एयरटेल अफ्रीका का शुद्ध लाभ 37 प्रतिशत गिरा

Friday, Oct 23, 2020 - 06:22 PM (IST)

नयी दिल्ली, 23 अक्टूबर (भाषा) भारती एयरटेल के अफ्रीकी परिचालन ‘एयरटेल अफ्रीका’ का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही में 36.6 प्रतिशत घटकर 14.5 करोड़ डॉलर (1,066 करोड़ रुपये) रहा।
पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 22.8 करोड़ डॉलर रहा था।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि समीक्षावधि में हालांकि, कंपनी का परिचालन लाभ 19.5 प्रतिशत बढ़कर 47.2 करोड़ डॉलर रहा।

इस दौरान कंपनी की आय 10.7 प्रतिशत बढ़कर 181.5 करोड़ डॉलर रही। पिछले साल इसी अवधि में यह 164 करोड़ डॉलर थी।

एयरटेल अफ्रीका के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रघुनाथ मंडावा ने कहा कि चालू वित्त वर्ष की पहली छमाही में कोविड-19 का प्रभाव और लॉकडाउन की अवधि शामिल है। लेकिन सबसे अहम बात यह है कि हमारे कारोबार की बुनियाद मजबूत बनी हुई है। वहीं राजस्व वृद्धि ने हमें अपनी रणनीति पर आगे बढ़ने में मदद की है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising