एसबीआई कार्ड का मुनाफा दूसरी तिमाही में 46 प्रतिशत घटा

Thursday, Oct 22, 2020 - 06:10 PM (IST)

नयी दिल्ली, 22 अक्टूबर (भाषा) एसबीआई कार्ड का मुनाफा चालू वित्त वर्ष की दूसरी तिमाही में 46 प्रतिशत घटकर 206 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में कंपनी का शुद्ध लाभ 381 करोड़ रुपये रहा था।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि समीक्षावधि में उसकी कुल आय छह प्रतिशत बढ़कर 2,513 करोड़ रुपये रही। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 2,376 करोड़ रुपये थी।

एसबीआई काड्र्स् का प्रवर्तक देश का सबसे बड़ा बैंक भारतीय स्टेट बैंक है।

कंपनी ने कहा कि समीक्षावधि में उसके सक्रिय कार्ड की संख्या 16 प्रतिशत बढ़कर 1.10 करोड़ हो गयी। पिछले साल इसी अवधि में यह 95 लाख थी।

इन कार्ड के जरिये कुल 29,590 करोड़ रुपये का व्यय हुआ जोकि पिछले साल की इसी तिमाही के 33,176 करोड़ रुपये से 10.8 प्रतिशत कम है।

कंपनी की ब्याज से आय इस दौरान 9.7 प्रतिशत बढ़कर 1,275 करोड़ रुपये रही। पिछले साल इस दौरान काड्र्स की ब्याज आय 1,162 करोड़ रुपये थी।

विज्ञप्ति में कहा गया है कि 30 सितंबर 2020 को उसकी सकल गैर- निष्पादित संपत्ति 4.29 प्रतिशत रही जो कि एक साल पहले इसी अवधि में 2.33 प्रतिशत रही थी। इस दौरान कंपनी का सकल अग्रिम (रिण और प्राप्य) सितंबर 2020 तक मामूली बढ़कर 23,978 करोड़ रुपये रहा। एक साल पहले इसी अवधि में यह 23,038 करोड़ रुपये पर था।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising