प्रधानमंत्री का कोरोना पर संदेश महत्वपूर्ण , महामारी नियंत्रित होने से आएगी आर्थिक तेजी: उद्योग

Tuesday, Oct 20, 2020 - 09:26 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) उद्योग जगत ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कोविड-19 को लेकर एहतियात बरतने के संदेश को हर देशवासियों के लिये महत्वपूर्ण बताया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस को नियंत्रित कर अर्थव्यवस्था में जोरदार तेजी लायी जा सकती है।
प्रधानमंत्री ने मंगलवार को राष्ट्र्र के नाम अपने संबोधन में देशवासियों को कोरोना वायरस संक्रमण के अब भी मंडरा रहे खतरे के प्रति आगाह करते कहा कि यह समय लापरवाह होने का नहीं है क्योंकि कोरोना वायरस अभी भी बना हुआ है तथा छोटी सी लापरवाही से भी त्योहारों की खुशियां धूमिल हो सकती है।
कोविड-19 महामारी के बाद अपने सातवें राष्ट्र के नाम संबोधन में उन्होंने कहा कि लॉकडाउन भले खत्म हो गया है लेकिन कोरोना वायरस खत्म नहीं हुआ है।

प्रधानमंत्री ने हाल के दिनों में विभिन्न माध्यमों से आई तस्वीरों और कुछ वीडियो का जिक्र करते हुए कहा कि कई लोगों ने अब सावधानी बरतना बंद कर दिया है।
उन्होंने कहा, ‘‘ये ठीक नहीं है। अगर आप लापरवाही बरत रहे हैं, बिना मास्क के बाहर निकल रहे हैं तो आप अपने आप को, अपने परिवार को, बुजुर्गों को उतने ही बड़े संकट में डाल रहे हैं।’’
उद्योग मंडल सीआईआई के महानिदेशक चंद्रजीत बनर्जी ने कहा, ‘‘प्रधानमंत्री का संदेश सही समय पर आया है। उन्होंने लोगों से त्योहर सावधनी के साथ मनाने को कहा है। देश में कोविड-19 की स्थिति में सुधार दिख रहा है, वायरस को नियंत्रित किये जाने से अर्थव्यवस्था में तेजी से उछाल आ सकता है।’’
एसोचैम के महासचिव दीपक सूद ने कहा कि प्रधानमंत्री का कोरोना वायरस को लेकर एहतियात बरतने का संदेश हर भारतीयों को एक चेतावनी है कि वे कोविड-19 के खिलाफ अभियान में कतई ढिलाई नहीं बरते। अन्यथा कोविड-19 के खिलाफ अभियान में हमें जो कड़ी मेहनत के बाद सफलता मिली है, उसे हम गंवा सकते हैं।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising