कोविड-19 : सैट में 29 अक्टूबर तक आमने-सामने मौजूद रहकर कोई सुनवाई नहीं

Tuesday, Oct 20, 2020 - 06:26 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) कोरोना वायरयस संकट के बीच प्रतिभूति अपीलीय न्यायधिकरण (सैट) ने शारीरिक रूप से मौजूद रहकर आमने-सामने की सुनवाई को 29 अक्टूबर तक के लिए निलंबित कर दिया है। जबकि वीडियो कान्फ्रेंस के माध्यम से कार्रवाई जारी रहेगी।

सैट की 16 अक्टूबर की अधिसूचना के मुताबिक यदि कोई अंतरिम आदेश इस अवधि तक लागू है तो अब वह सुनवाई की अगली तारीख तक यथावत प्रभावी रहेगा।

न्यायधिकरण ने कहा कि सैट में शारीरिक रूप से मौजूद रहकर आमने-सामने की सुनवायी और अन्य न्यायिक कार्य 29 अक्टूबर 2020 तक निलंबित रहेंगे।

अधिसूचना के मुताबिक वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कार्रवाई सवेरे साढ़े 11 बजे से शाम साढ़े चार बजे तक चलेगी। 19 से 29 अक्टूबर के बीच सुनवाई के लिए तय मामलों पर सुनवाई 11 जनवरी से 21 जनवरी 2021 के बीच होगी।

इससे पहले सैट ने 16 अक्टूबर तक के लिए न्यायिक कार्य में व्यक्तिगत उपस्थिति रोक रखी थी और पेशी वीडियो कॉन्फ्रेंस के माध्यम से चल रही थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising