सितंबर में कोविड-19 के इलाज से संबंधित बीमा दावे बढ़े

Tuesday, Oct 20, 2020 - 06:21 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) सितंबर में कोविड-19 के इलाज से संबंधित बीमा दावों में उल्लेखनीय इजाफा हुआ है। एक विश्लेषक के अनुसार सितंबर में कुल स्वास्थ्य बीमा दावों में कोविड-19 के इलाज से संबंधित दावों का हिस्सा 40 प्रतिशत रहा है।
उद्योग के आंकड़ों के हवाले से पॉलिसीबाजार.कॉम ने कहा कि कोविड-19 के इलाज के लिए बीमा दावे दाखिल करने वाले लोगों में ज्यादातर वरिष्ठ नागरिक यानी 60 साल उससे अधिक आयु के लोग हैं। इसके बाद 41 से 45 वर्ष के आयुवर्ग का नंबर आता है।
पॉलिसीबाजार.कॉम के अनुसार सितंबर में कुल स्वास्थ्य बीमा दावों में कोविड-19 का हिस्सा 40 प्रतिशत था। यह आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है। मई में यह आठ प्रतिशत था। जुलाई और अगस्त में यह क्रमश: 23 और 34 प्रतिशत था। कुल मिलाकर कोविड-19 के मामले लगातार बढ़ रहे हैं। विशेषरूप से कुछ राज्यों में।
पॉलिसीबाजार.कॉम के प्रमुख (स्वास्थ्य बीमा) अमित छाबड़ा ने कहा कि अप्रैल-सितंबर के दौरान कुल स्वास्थ्य दावों में कोविड-19 से संबंधित दावों का हिस्सा 26 प्रतिशत रहा। उन्होंने बताया कि 46 से 50 के आयुवर्ग में कोविड-19 के इलाज के लिए औसत दावा 1,18,000 रुपये तथा सबसे ऊंचा दावा 2.19 लाख रुपये का रहा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising