राजेन्द्र प्रसाद गोयल एनएचपीसी के मुख्य वित्त अधिकारी नामित

Tuesday, Oct 20, 2020 - 06:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) सार्वजनिक क्षेत्र की जल विद्युत कंपनी एनएचपीसी ने मंगलवार को कहा कि उसके निदेशक (वित्त) राजेन्द्र प्रसाद गोयल को एक अक्टूबर 2020 से मुख्य वित्त अधिकारी नामित किया किया गया है।
कंपनी ने बीएसई को दी सूचना में कहा, ‘‘एनएचपीसी लि. के निदेशक मंडल की आज यानी मंगलवार हुई बैठक में निदेशक (वित्त) राजेन्द्र प्रसाद गोयल को एक अक्टूबर, 2020 से मुख्य वित्त अधिकारी (सीएफुओ) नामित किया गया है। वह पूर्व निदेशक (वित्त) और सीएफओ महेश कुमार मित्तल की जगह लेंगे।’’
इस पद पर कार्यभार संभालने से पहले वह मुख्य महाप्रबंधक (वित्त) की जिम्मेदारी संभाल रहे थे। गोयल 1988 में वरिष्ठ एकाउंटेंट के रूप में एनएचपीसी से जुड़े थे।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising