मिसेज बेक्टर फूड 550 करोड़ रुपये के आईपीओ परिपत्र को दाखिल किया

Tuesday, Oct 20, 2020 - 06:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, 20 अक्टूबर (भाषा) बिस्किट निर्माता मिसेज बेक्टर्स फूड स्पेशिएल्टी ने आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) के जरिये 550 करोड़ रुपये जुटाने का मसौदा बाजार नियामक भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) के पास जमा किया है।
सेबी के पास दायर रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (डीआरएचपी) के अनुसार, आईपीओ में 50 करोड़ रुपये के शेयर बिक्री की पेशकश जारी करने और मौजूदा शेयरधारकों द्वारा 500 करोड़ रुपये के शेयरों की बिक्री की जाएगी।
आरंभिक सार्वजनिक बिक्री में लाइनस प्राइवेट लिमिटेड, माबेल प्राइवेट लिमिटेड, जीडब्ल्यू कन्फेक्शनरी पीटीई लिमिटेड और जीडब्ल्यू क्राउन पीटीई लिमिटेड अपने शेयरों की पेशकश करेंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising