आप विधायक जारवाल के निर्वाचन को चुनौती देने वाली याचिका पर अदालत ने उनसे जवाब मांगा

Tuesday, Oct 20, 2020 - 05:02 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) दिल्ली उच्च न्यायालय ने सुरक्षित सीट से निर्वाचित आप विधायक प्रकाश जारवाल के चुनाव को चुनौती देने वाली याचिका पर सोमवार को उनसे जवाब मांगा।

याचिका भाजपा उम्मीदवार अरविंद कुमार ने दायर की है। दिल्ली विधानसभा चुनाव, 2020 में कुमार देवली सीट पर जारवाल से हार गए थे।

न्यायमूर्ति वी. कामेश्वर राव ने जारवाल और निर्वाचन आयोग को इस संबंध में नोटिस जारी कर जवाब मांगा है। मामले की सुनवाई अब अगले साल 27 जनवरी को होगी।

इससे पहले भी देवली सीट से चुनाव हारने वाले प्रत्याशी दलचंद जारवाल भी आप विधायक के निर्वाचन को चुनौती दे चुके हैं। अदालत ने उनकी याचिका पर भी चुनाव आयोग से जवाब मांगा है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising