भारत, ओमान दोहरे कराधान संधि में संशोधन की प्रक्रिया में तेजी लाने पर सहमत हुए

Tuesday, Oct 20, 2020 - 12:00 AM (IST)

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) भारत और ओमान द्विपक्षीय दोहरे कराधान समझौते में संधोधन के लिए प्रोटोकॉल पर हस्ताक्षर करने की प्रक्रिया में तेजी लाने पर सहमत हुए हैं।

एक आधिकारिक बयान में सोमवार को कहा गया कि भारत ने निवेश के लिए ओमान के सॉवरिन वेल्थ फंड्स और निजी व्यवसायों को भी आमंत्रित किया है।

इस बारे में भारत-ओमान संयुक्त आयोग की बैठक (जेसीएम) के दौरान चर्चा की गई। इस बैठक का आयोजन सोमवार को वीडियो कॉन्फ्रेंस के जरिए किया गया।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising