एनएचएआई मार्ग-खंडों के टाल की तीसरी नीलामी में 5,011 करोड़ रुपये की शुरुआती प्राप्तह हुई

Monday, Oct 19, 2020 - 11:55 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 अक्ट्रबर (भाषा) भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) को उसकी टोल-आपरेट- ट्रांसफर (टीओटी) योजना के तहत राजमार्ग परियोजनाओं की तीसरी नीलामी में क्यूब मोबिलिटी इनवेस्टमेंट लिमिटेड (क्यूब हाइवेज) से 5,011 करोड़ रुपये शुरुआती राशि प्राप्त हुई है।
एनएचएआई की टीओटी योजना के तहत राजमार्गों की तीसरी खेप की बोली क्यूब मोबिलिटी इनवेस्टमेंट लिमिटेड ने जीत हासिल की है। इस तीसरी खेप में उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार और तमिलनाडु में नौ टोल प्लाजा हैं। उसने इन परियोजनाओं के लिये सबसे ऊंची बोली लगाई है।

सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय ने एक वक्तव्य जारी कर कहा है, ‘‘एनएचएआई ने अपनी टीओटी योजना के तहत उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार और तमिलनाडु में टीओटी-3 बंडल की 566 किलोमीटर लंबी नौ टोल प्लाजा वाली परियोजनायें मैसर्स क्यूब मोबिलिटी इनवेस्टमेंट प्रा. लिमिटेड (क्यूब हाइवेज) को सौंपी हैं। इसके लिये उसे कंपनी से 5,011 करोड़ रुपये का शुरुआती भुगतान भी आज प्राप्त हुआ है। ’’
परियोजनाओं का निर्माण ठेका कंपनी को सौंपने के मौके पर आयोजित कार्यक्रम में केन्द्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी, सड़क परिवहन एवं राजमार्गरज्य मंत्री वीके सिंह और एनएचएआई के चेयरमैन उपस्थित थे। कार्यक्रम का आयोजन वीडियो कन्फ्रेंसिग के जरिये किया गया।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising