एसीसी का शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर तिमाही 20 प्रतिशत बढ़कर 364 करोड़ रुपये

punjabkesari.in Monday, Oct 19, 2020 - 09:00 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 अक्टूबर (भाषा) सीमेंट कंपनी एसीसी लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ जुलाई-सितंबर की तीसरी तिमाही में 20.25 प्रतिशत बढ़कर 363.85 करोड़ रुपये रहा। कंपनी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

कंपनी का वित्त वर्ष जनवरी-दिसंबर की अवधि होता है। पिछले साल समान तिमाही में कंपनी ने 302.56 करोड़ रुपये का लाभ दर्ज किया था।

शेयर बाजार को दी जानकारी में कंपनी ने कहा कि समीक्षावधि में उसकी परिचालन आय 3,537.31 करोड़ रुपये रही। पिछले वर्ष की इसी अवधि में कंपनी की परिचालन आय 3,528.31 करोड़ रुपये थी।

आलोच्य तिमाही में कंपनी का कुल व्यय 3.05 प्रतिशत घटकर 3,042.75 करोड़ रुपये रहा। पिछले साल इसी अवधि में 3,138.67 करोड़ रुपये था।

कंपनी के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्यकारी अधिकारी श्रीधर बालाकृष्णन ने कहा कि कंपनी की बिक्री और सीमेंट की मात्रा पिछले साल के स्तर पर वापस लौटी है। हमारी कार्यक्षमता और लागत घटाने के प्रयासों ने तिमाही के दौरान लाभ मार्जिन बढ़ाने में मदद की है।

कंपनी की बिक्री मात्रा के हिसाब से 0.77 प्रतिशत बढ़कर 64.9 लाख टन रही। पिछले साल जुलाई-सितंबर में यह 64.4 लाख टन थी।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News