एडीबी महाराष्ट्र में विद्युत आपूर्ति परियाजना के लिये देगा 34.60 करोड़ डालर का कर्ज

Monday, Oct 19, 2020 - 08:50 PM (IST)

नयी दिल्ली, 19 अक्ट्रबर (भाषा) महाराष्ट्र में ग्रामीण व कृषि कार्य करने वाले उपभोक्ताओं को विश्वसनीय विद्युत आपूर्ति सुनिश्चित करने के की परियोजना के लिए एशियाई विकास बैंक (एडीबी) 34.60 करोड़ डालर का ऋण उपलब्ध कराएगा। इसके लिए केंद्र के साथ सोमवार को समझौते पर हस्ताक्षर किये।
महाराष्ट्र ग्रामीण उच्च वोल्टेज वितरण प्रणाली (एचवीडीएस) विस्तार कार्यक्रम के वित्त पोषण के करार पर वित्त मंत्रालय के आर्थिक विभाग में अतिरिक्त सचिव (फंड बैंक और एडीबी) समीर कुमार खरे और भारत में एडीबी निदेशक ताकेओ कोनिशी ने हस्ताक्षर किये।
खरे ने कहा कि इस कार्यक्रम से महाराष्ट्र के ग्रामीण इलाकों में कृषि उपभोक्ताओं को एचवीडीएस के जरिये सक्षम और विश्वसनीय बिजली उपलब्ध कराई जा सकेगी। इससे बिजली वितरण में हानि कम की जा सकेगी और कृषि उत्पादकता और किसानों की आय में वृद्धि होगी।
एडीबी ने विज्ञप्ति में कहा कि यह कार्यक्रम मार्च 2022 तक पूरा हो जायेगा और इसके तहति एचवीडीएस से जुड़े मीटर वाले डेढ लाख कनेक्शन उपलब्ध करा दिये जाएंगे।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising