भारत में सितंबर तिमाही के दौरान 85 करोड़ डॉलर के आठ आईपीओ आए: रिपोर्ट

Sunday, Oct 18, 2020 - 04:44 PM (IST)

नयी दिल्ली, 18 अक्टूबर (भाषा) अर्न्स्ट एंड यंग (ईवाई) की एक रिपोर्ट के मुताबिक आठ भारतीय कंपनियों ने सितंबर 2020 तिमाही के दौरान 85 करोड़ डॉलर (6242.5 करोड़ रुपये) के आईपीओ जारी किए और चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही प्राथमिक बाजार से धन जुटाए के लिहाज से ‘‘काफी बेहतर’’ रह सकती है।
ईवाई इंडिया की ‘आईपीओ रुझान रिपोर्ट तीसरी तिमाही 2020’ के मुताबिक रियल एस्टेट, आतिथ्य, निर्माण, प्रौद्योगिकी और दूरसंचार सर्वाधिक सक्रिय क्षेत्र रहे और इनमें प्रत्येक में दो आईपीओ पेश किए गए।
संख्या के लिहाज से 2020 की सितंबर तिमाही के दौरान आठ आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) की गई, जो एक साल पहले की समान अवधि में 12 थी। हालांकि इन 12 आईपीओ के जरिए कुल 65.19 करोड़ डॉलर की राशि जुटाई गई, जबकि चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही के दौरान 85 करोड़ डॉलर जुटाए गए।

इस दौरान माइंडस्पेस बिजनेस पार्क आरईआईटी का निर्गम सबसे बड़ा था, और इसके जरिए 60.2 करोड़ अमरीकी डालर जुटाए गए।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising