डिस्कॉम तरलता पैकेज के तहत 1.08 लाख करोड़ रुपये के ऋण मंजूर

Saturday, Oct 17, 2020 - 09:16 PM (IST)

नयी दिल्ली, 17 अक्टूबर (भाषा) वित्तीय दिक्कतों से जूझ रही सरकारी बिजली वितरण कंपनियों (डिस्कॉम) के लिये विशेष तरलता पैकेज के तहत 1.08 लाख करोड़ रुपये तक के कर्ज मंजूर किये जा चुके हैं। आरईसी ने शनिवार को इसकी जानकारी दी।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कोविड-19 और लॉकडाउन के चलते प्रभावित अर्थव्यवस्था के लिये मई में राहत पैकेज पेया करते हुए डिस्कॉम के लिये तरलता पैकेज की घोषणा की थी। तब यह पैकेज 90 हजार करोड़ रुपये का था, जिसे बाद में बढ़ाकर 1.2 लाख करोड़ रुपये किया गया।

आरईसी ने एक बयान में कहा, ‘‘आरईसी और विद्युत वित्त निगम (पीएफसी) ने 1.08 लाख करोड़ रुपये के ऋण मंजूर किये जा चुके हैं। इनमें करीब 30 हजार करोड़ रुपये के कर्ज का वितरण किया जा चुका है।’’


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising