भारत से ईरान के चाबहार बंदरगाह के बीच माल की आवाजही पर छूट अवधि बढ़ायी

Friday, Oct 16, 2020 - 10:43 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) सरकार ने शुक्रवार को कहा कि उसने भारत और ईरान में चाबहार बंदरगाह के बीच माल के परिवहन पर मौजूदा 40 प्रतिशत छूट को एक साल के लिये बढ़ाने का निर्णय किया है। इस कदम का मकसद दोनों देशों के बीच व्यापार को बढ़ावा देना है।
पोत परिवहन मंत्रालय ने एक बयान में कहा, ‘‘जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह और दीनदयाल बंदरगाह से लेकर ईरान में चाबहार के शाहिद बेहिश्ती बंदरगाह के बीच माल परिवहन तथा माल वाहक जहाजों से संबंधित शुल्कों की वर्तमान रियायती दर में 40 प्रतिशत की छूट एक वर्ष के लिए बढ़ा दी गयी है।’’
रियायती पोत संबंधित शुल्क (वीआरसी) की छूट को आनुपातिक तौर पर लागू किया जायेगा। यह शाहिद बेहिश्ती बंदरगाह के लिए भेजे गये माल के कम से कम 50 टीईयू (बीस फुट के बराबर इकाई) या 5,000 टन माल भार पर निर्भर करेगा।
इस कदम का उद्देश्य ईरान के चाबहार के शाहिद बेहिश्ती बंदरगाह के जरिये व्यापार को बढ़ावा देना है। साथ ही इससे जवाहरलाल नेहरू बंदरगाह तथा दीनदयाल बंदरगाह से शाहिद बेहिश्ती बंदरगाह के बीच मालवाहक जहाजों के आवागमन को भी प्रोत्साहन मिलेगा।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising