मजबूत हाजिर मांग के कारण निकेल वाायदा कीमतों में तेजी

Friday, Oct 16, 2020 - 02:24 PM (IST)

नयी दिल्ली, 16 अक्टूबर (भाषा) हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की मांग बढ़ने की वजह से सटोरियों ने ताजा सौदों की लिवाली की जिससे वायदा कारोबार में शुक्रवार को निकेल की कीमत 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,135.50 रुपये प्रति किग्रा हो गयी।
एमसीएक्स में निकेल के अक्टूबर महीने में डिलीवरी वाले अनुबंध की कीमत पांच रुपये अथवा 0.44 प्रतिशत की तेजी के साथ 1,135.50 रुपये प्रति किग्रा हो गयी जिसमें 2,074 लॉट के लिए कारोबार हुआ।
बाजार विश्लेषकों ने कहा कि हाजिर बाजार में एलॉय निर्माताओं की बढ़ती मांग के कारण मुख्यत: यहां निकेल वायदा कीमतों में तेजी को समर्थन प्राप्त हुआ।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising