भारत, भूटान ने चुनिंदा कृषि उत्पादों के लिये बाजार खोले

Thursday, Oct 15, 2020 - 11:47 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) भारत और भूटान ने चुनिंदा कृषि उत्पादों के लिये अपने-अपने बाजारों को खोला है। इससे दोनों देशों के बीच व्यापार बढ़ेगा।

कृषि मंत्रालय ने बृहस्पतिवार को कहा कि भारत अब भूटान को टमाटर, प्याज और भिंडी का निर्यात कर सकता है। वहीं भूटान अब सेब, आलू, संतरा, अदरक और सुपारी का निर्यात कर सकेगा।
बयान के अनुसार भारत और भूटान के बीच द्विपक्षीय व्यापार संबंधों में उल्लेखनीय उपलब्धि हासिल की गयी है।

दोनों देशों के बीच चुनिंदा कृषि उत्पादों के लिये बाजार पहुंच बढ़ाये जाने को अधिसूचित कर दिया गया है।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising