साउथ इंडियन बैंक का दूसरी तिमाही मुनाफा 23 प्रतिशत घटकर 65 करोड़ रुपये

Thursday, Oct 15, 2020 - 09:23 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) साउथ इंडियन बैंक (एसआईबी) का चालू वित्त वर्ष की सितंबर में समाप्त दूसरी तिमाही का शुद्ध लाभ 23 प्रतिशत घटकर 65.09 करोड़ रुपये रह गया। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में बैंक ने 84.48 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ कमाया था।
शेयर बाजारों को भेजी सूचना में बैंक ने कहा कि तिमाही के दौरान उसकी कुल आय भी घटकर 2,138.74 करोड़ रुपये रह गई। इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में यह 2,203.18 करोड़ रुपये रही थी।
समीक्षाधीन तिमाही में बैंक की ब्याज आय घटकर 1,898.84 करोड़ रुपये पर आ गई। एक साल पहले यह 1,953.97 करोड़ रुपये रही थी।

तिमाही के दौरान बैंक की संपत्ति की गुणवत्ता में थोड़ा सुधार हुआ। सकल ऋण पर बैंक की कुल गैर-निष्पादित आस्तियां (एनपीए) घटकर 4.87 प्रतिशत रह गईं। सितंबर, 2019 में यह 4.92 प्रतिशत थीं। हालांकि, मूल्य के हिसाब से बैंक का कुल एनपीए 3,145.20 करोड़ रुपये से बढ़कर 3,182.16 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।
तिमाही के दौरान बैंक का शुद्ध एनपीए घटकर 2.59 प्रतिशत (1,655.39 करोड़ रुपये) पर आ गया। एक साल पहले इसी तिमाही में यह 3.48 प्रतिशत (2,193.15 करोड़ रुपये) था।


यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

PTI News Agency

Advertising