पीरामल एंटरप्राइजेज ने कुणाल बहल, सुहैल नथानी को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया

punjabkesari.in Thursday, Oct 15, 2020 - 05:32 PM (IST)

नयी दिल्ली, 15 अक्टूबर (भाषा) पीरामल एंटरप्राइजेज ने बृहस्पतिवार को कहा कि उसने स्नैपडील के सीईओ (मुख्य कार्यपालक अधिकारी) कुणाल बहल और विधि कंपनी इकोनॉमिक लॉ प्रेक्टिस के प्रबंध भागीदार सुहैल नथानी को स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है।

दोनों नियुक्ति 14 अक्टूबर, 2020 से प्रभाव में आ गयी हैं।

पीरामल एंटरप्राइजेज ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा, ‘‘निदेशक मंडल ने सुहैल नथानी और कुणाल बहल को कंपनी में बतौर अतिरिक्त निदेशक नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति 14 अक्टूबर, 2020 से प्रभाव में आ गयी हे। वे स्वतंत्र निदेशक के रूप में काम करेंगे और उनका कार्यकाल पांच साल का होगा। उनकी नियुक्ति शेयरधारकों की मंजूरी पर निर्भर करेगी।’’
कुणाल बहल स्नैपडील डॉट कॉम के सीईओ और सह-संस्थापक हैं। वह सक्रिय एंजल निवेशक भी हैं। उन्होंने भारत, अमेरिका और दक्षिण-पूर्व एशिया में 120 से अधिक प्रौद्योगिकी कंपनियों में निवेश किया है। जिन कंपनियों में उन्होंने निवेश किया है, उसमें ओला कैब्स, अरबन कंपनी शामिल हैं।

नाथानी कोनॉमिक लॉ प्रैक्टिस के प्रबंध भागीदार हैं। उनके पास विलय एवं अधिग्रहण, नियामकीय, व्यापार और प्रतिस्पर्धा कानून क्षेत्र में विशेषज्ञता है।



यह आर्टिकल पंजाब केसरी टीम द्वारा संपादित नहीं है, इसे एजेंसी फीड से ऑटो-अपलोड किया गया है।

सबसे ज्यादा पढ़े गए

Edited By

PTI News Agency

Recommended News

Related News